uncategrized

कई सौ साल पुराना है जालंधर के दशहरा का इतिहास, रावण से पहले फूंका जाएगा नशे का पुतला !

जालंधर-: सिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी धाम की पावन धरती जालंधर में दशहरा मनाए जाने का इतिहास डेढ़ सौ साल पुराना है। जिले में श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहरियां की तरफ से बर्ल्टन पार्क में होने वाला दशहरा उत्सव पर 146 साल पूरे करने जा रहा है।

लॉर्ड बर्टन भी हुआ करते थे शामिल

इस दशहरा उत्सव में अंग्रेजों के जमाने में लॉर्ड बर्टन विशेष रूप से शामिल हुआ करते थे। वहीं इस दशहरा कमेटी की तरफ से कलां बाजार के हनुमान चौक में होने वाला हनुमंत ध्वज शोभायात्रा इस कमेटी की पहचान रहा है।

पंजाब के जालंधर में दशहरा मनाए जाने का इतिहास लगभग 150 साल पुराना है। श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की तरफ से साईं दास स्कूल पटेल चौक की ग्राउंड में होने वाले दशहरा उत्सव में 100 फुट ऊंचे रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों से पहले नशे का पुतला फूंका जाएगा।

इस आयोजन के माध्यम से पंजाब को नशे से मुक्त करने का संदेश दिया जाएगा।

  • 146 साल पूरा करने वाला है बर्ल्टन पार्क में होने वाला दशहरा उत्सव।
  • रावण के साथ इस बार नशा व भ्रष्टाचार का पुतला भी फूंका जाएगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button