जेल के बाहर सड़क पर 4 घंटे तक तड़पता रहा बीमार कैदी, किसी को नहीं आया तरस !
कपूरथला -: रीढ़ की हड्डी में इनफेक्शन की वजह से चलने फिरने से लाचार एचआईवी पॉजिटिव एक हवालाती की हालत ज्यादा बिगड़ने पर जेल डॉक्टर द्वारा उसे अमृतसर रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस न आने की वजह से जेल प्रशासन द्वारा उसे जेल के बाहर ही सड़क पर लिटा दिया गया।
करीब चार घंटे तक वह जेल के बाहर ही सड़क पर तड़फता रहा। इसके बाद हवालाती के परिजनों द्वारा 108 एबूलेंस के जरिए रात करीब साढ़े 9 बजे उसे मेडिकल कॉलेज अमृतसर पहुंचाया गया, जिसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। Punjab News तबीयत काफी खराब होने पर हवालाती को अमृतसर रेफर किया गया। उसके बाद वहां से चंडीगढ़ रेफर कर दिया। चंडीगढ़ में दो दिन रखने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया। जेल पहुंचने पर डॉक्टर ने फिर से अमृतसर रेफर कर दिया। जेल के अंदर उन्हें आने नहीं दिया। वह चार घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा। किसी को तरस नहीं आया।
- पीजीआई से इलाज करवा लौटा था।
- हालत गंभीर देख जेल डाक्टर ने किया रेफर।
- मरीज की हालत बेहद नाजुक।