uncategrized

13 लोगों की मौत बस-वैन के बीच टक्कर-पाकिस्तान

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बस और वैन के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के बाद वैन में आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो हुए.

कोहरे के कारण हुआ हादसाः यह दुर्घटना लाहौर से करीब 75 किलोमीटर दूर नारंग मंडी के कलाखटाई रोड पर हुई. बचावकर्मियों के मुताबिक, कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते वैन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई.

13 यात्रियों की झुलसकर मौत, 17 लोग घायलः-बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि टक्कर होने के बाद वैन पूरी तरह जल गई. बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि 13 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई जबकि घायल हुए अन्य 17 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने किया लोगों की मौत पर शोक व्यक्तः-बचाव दल के प्रवक्ता ने बताया कि बस से टक्कर होने पर वैन के गैस सिलेंडर में धमाका हो गया और आग लग गई. पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button