खेल

IPL: चौंक गए सचिन, मुंबई-हैदराबाद मैच के बाद युवी ने इस तरह दिखाई रिस्पेक्ट

विशाखापट्टनम.रविवार को यहां आईपीएल मैच के दौरान युवराज सिंह ने सचिन तेंडुलकर के पैर छू लिए। युवी के इस अंदाज को देख सचिन भी थोड़ी देर के लिए चौंक गए। हालांकि, यह पहला माैका नहीं है जब युवी ने सचिन के पैर छुए। मैदान पर क्या हुआ…
– विशाखापट्टनम में रविवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ।
– हैदराबाद ने मुंबई को 85 रन से हरा दिया।
– जैसे ही मैच खत्म हुआ और स्टेडियम में खिलाड़ी एकदूसरे के हाथ मिलाने लगे, युवराज सिंह सचिन के पास पहुंचे और झुक गए।
– युवराज ने सचिन के पैर छू लिए। युवी के इस अंदाज से सचिन भी चौंक गए।
युवी पहले कब दिखा चुके हैं ऐसी रिसपेक्ट?
– जुलाई 2014 में लॉर्ड के बाइसेंटेनरी सेलिब्रेशन मैच में युवराज सिंह रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड को रिप्रेजेंट कर रहे थे। उस वक्त सचिन मैरिलबोन क्रिकेट क्लब से खेल रहे थे।
– युवराज ने तब 134 बॉल पर 132 रन बनाए। लेकिन तेंडुलकर की बॉल पर आउट हो गए।
– क्रीज छोड़ते वक्त युवी ने सचिन के पैर छू लिए।
– आईपीएल के पिछले सीजन में भी उन्होंने दिल्ली के एक मैच के दौरान सचिन के पैर छुए थे।
आउट भी अलग अंदाज में हुए युवराज
– रविवार के मैच में युवराज सिंह हिट विकेट आउट हो गए। इस तरह आउट होने वाले वे आईपीएल की हिस्ट्री के 6th प्लेयर बन गए।
– उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 23 बॉल में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बना डाले थे।
– युवराज लेफ्ट अार्मर मिशेल मैक्लीनेगन को खेल रहे थे। उनके दोनों पैर क्रीज के अंदर थे।
– स्टम्प्स से वाइड आ रही बॉल पर वे ऑफ साइड में कट शॉट खेलना चाहते थे।
– लेकिन बॉल मिस कर गए और बैट घुमाते वक्त बेल्स से टकरा गया।
– कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि यह नया तरीका है। हम अलग-अलग तरह के शॉट्स और आउट होने के भी अलग-अलग तरीके देख रहे हैं।
युवराज से पहले ये प्लेयर हुए हैं हिट विकेट आउट
– युवराज से पहले मुसाविर खोटे, मिसबाह-उल-हक, स्वप्निल असनोदकर, रवि जडेजा और सौरभ तिवारी आईपीएल में हिट विकेट आउट हुए हैं।
कब-कब साथी खिलाड़ी सचिन के लिए दिखा चुके हैं इस तरह की रिसपेक्ट
1. कोहली
– हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में हुए मैच में विराट कोहली ने हाफ सेन्चुरी लगाई।
– इसके बाद उन्होंने स्टैंड्स में बैठे सचिन तेंडुलकर की तरफ देखकर अपना बैट झुका दिया और खुद भी झुक गए।
2. 2011 वर्ल्ड कप
– जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ फाइनल जीत गई तो मुंबई के स्टेडियम में टीम मेंबर्स ने सचिन को कंधे पर बैठाकर घुमाया।
3. आखिरी टेस्ट
– वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंडुलकर ने 2013 में जब आखिरी और 200th टेस्ट खेला तब भी साथियों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया था।
4. रणजी
– 2013 के रणजी मैच में सचिन ने अपनी इनिंग की बदौलत मुंबई को जीत दिला दी। इसके बाद साथियों ने उन्हें कंधे पर उठाया।
5. सहवाग
– सहवाग ने 2014 में मोहाली में पंजाब-मुंबई के आईपीएल मैच के बाद सचिन के पैर छू लिए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button