main slidepunjab

कॉलोनाइजर विकास पासी के घर पर ईडी की छापेमारी, रियल एस्टेट कारोबारियों में मचा हड़कंप !

देहरादून ( लुधियाना )-: पर्ल एग्रो कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) से जुड़े करीब 60 हजार करोड़ रुपये के चिट फंड ( पौंजी स्कीम) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देहरादून शाखा की टीम ने दून में एक बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने बड़ी संख्या में जमीन, अन्य संपत्तियों के दस्तावेज और और इलेक्ट्रानिक डिवाइस कब्जे में लिए।

विकास पासी के घर और कार्यलयों पर ईडी की दबिश

ईडी की अलग-अलग टीमें पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में भी घोटाले से जुड़े तमाम व्यक्तियों के घरों और प्रतिष्ठानों की जांच में भी जुटी हैं। ईडी टीम ने पंजाब के बड़े कॉलोनाइजर एप्पल हाईट्स के मालिक विकास पासी के घर सहित लुधियाना और मोहाली स्थित कार्यालयों पर शुक्रवार की सुबह दबिश दी।

पीएसीएल चिट फंड घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देहरादून और लुधियाना में शुक्रवार को छापेमारी की। ईडी के द्वारा लुधियाना के कॉलोनाइजर एप्पल हाईट्स के मालिक विकास पासी के घर और कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

  • पर्ल ग्रुप के घोटाले में ईडी ने की छापेमारी
  • लुधियाना-मोहाली और देहरादून में की जांच

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button