राज्य

हरियाणा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच(कांग्रेस)

हरियाणा विधानसभा चुनाव: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतग णना 8 अक्टबूर को होगी. हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. कांग्रेस ने (कांग्रेस)  भी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 101 महिलाएं हैं.
2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
हरियाणा के 20,354,350 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 10,775,957 पुरुष मतदाता और 9,577,926 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है. वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग के दौरान वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.
Latest and Breaking News on NDTV
पिछले चुनाव का रिजल्ट

2019 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 40 सीटें जीतीं. पार्टी का वोट शेयर 36.49% रहा. कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं. उसका वोट शेयर 28.08% रहा. JJP ने 10 सीटों पर जीत हासिल की. वोट शेयर 14.80% रहा. INLD को सिर्फ एक सीट मिली. वोट शेयर 2.44% रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली. उसका वोट शेयर 0.66% था. AAP एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. निर्दलीय के हिस्से में 7 सीटें गईं थीं.

2014 के चुनाव में क्या हुआ था?
2014 के विधानसभा चुनाव में BJP को 47 सीटें मिली थीं. वोट शेयर 33.2% रहा. कांग्रेस के हाथ में 15 सीटें आईं. वोट शेयर 20.6% रहा. INLD को 19 सीटें मिलीं. वोट शेयर 24.01% रहा. निर्दलीय के हिस्से में 5 सीटें गई थीं. वोट शेयर 10.06% रहा. BSP को 1 सीट मिली थी और वोट शेयर 4.4% था. SAD यानी शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट मिली थी. वोट शेयर 0.6% था.

इस चुनाव में बहुत सी पार्टियों का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. भाजपा से लेकर, कांग्रेस, जजपा, आम आदमी पार्टी से लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के लिए यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. इस खबर पर क्लिक कर जानिए किस पार्टी का क्या लगा है दांव पर…हरियाणा चुनाव में राजनीतिक दलों के भविष्य के साथ-साथ रिश्ते भी दांव पर
बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरूबड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 198, 200 और 201 पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट से कांग्रेस के इंदुराज सिंह नरवाल, JJP के दीपक मलिक, BJP के प्रदीप सिंह सांगवान और आप के संदीप मलिक चुनाव लड़ रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा
हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान शनिवार के दिन होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
पंचकूला विधानसभा सीट के मतदान केंद्रो पर मॉक पोलिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए पंचकूला विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 88, 89, 90, 91 और 92 पर मॉक पोलिंग की जा रही है. इस सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन, भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता, AAP के प्रेम गर्ग और JJP के सुशील गर्ग उम्मीदवार हैं.
तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग
हरियाणा के फरीदाबाद के तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट से AAP के आभाष चंदेला, JJP के टीका राम, BJP के राजेश नागर और कांग्रेस के रोहित नागर चुनाव लड़ रहे हैं.

मतदान स्थलों पर पहुंचे मतदान कर्मी
मतदान स्थलों पर मतदान कर्मी पहुंच गए हैं. अब कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर बहुत अच्छी व्यवस्था की है.
मतदान स्थल पर पहुंचने लगे कार्यकर्ता
हरियाणा चुनाव में मतदान सात बजे शुरू हो जाएगा. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतदान स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. सभी दलों ने अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने के लिए बूथ लेवल पर तैयारी की है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button