main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

आज काशी आएंगे पीएम मोदी

वाराणसी उत्तर प्रदेश के धर्मनगरी वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 30 नवंबर को निश्चित है। ऐसे में पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में सात घंटे तक रहेंगे। घाट पर देखने के बाद वह विश्वनाथ कॉरिडोर का भी अवलोकन भी करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन के उद्घाटन, देवदीपावली महोत्सव के तहत राजघाट पर दीपदान समेत कुछ अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सबसे पहले वह 2.10 पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सबसे पहले राजातालाब के पास खजुरी में एनएचएआई की ओर से 2447 करोड़ की लागत से तैयार राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन का लोकार्पण करेंगे। वहां से च्ड सेना के हेलीकॉप्टर से गंगापार सूजाबाद पहुंचेंगे। इसके पीएम विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे दर्शन-पूजन करने के बाद वह विश्वनाथ कॉरिडोर देखने भी जाएंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button