अपराध

बठिंडा में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा गया था मोटा सरिया !

बठिंडा -: असामाजिक तत्वों की तरफ से बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बंगी नगर के पास सरिया रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। इसमें रेलवे कर्मियों की मुस्तैदी के चलते बड़ा ट्रेन हादसा होने से रुक गया। फिलहाल इस मामले में रेलवे अधिकारियों, रेलवे पुलिस व जिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ट्रैक पर मिला मोटा सरिया

रविवार सुबह तीन बजे के करीब एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी। इसी दौरान कैबिन मैन के साथ रेलवे ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक में किसी अनहोनी की आशंका के चलते ट्रेन को रोक दिया। इस मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों व जीआरपी को दी। बठिंडा-दिल्ली रेलवे लाइन पर बंगी नगर के पास असामाजिक तत्वों ने सरिया रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की। रेलवे कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारी रेलवे पुलिस और जिला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इस ट्रैक पर छह मेल ट्रेनों का आवागमन होता है जिससे हजारों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।

  1. बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बंगी नगर के पास की घटना।
  2. रेलवे कर्मियों की मुस्तैदी के चलते टला बड़ा हादसा।
  3. आरपीएफ पुलिस मामले की कर रही है जांच।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button