पंजाब में 6वीं से 9वीं तक के छात्रों के लिए खुशखबरी! हर महीने मिलेगा 500 रुपया !
चंडीगढ़ -: पंजाब में छठवीं से नौवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए हर माह छात्रवृति पाने का बढ़ियां मौका है। डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत स्टूडेंट्स को हर माह छात्रवृति के रूप में पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। इस योजना में कक्षा छठवीं से लेकर नौवीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राएं योग्य होंगे। डाक विभाग की तरफ से इसके लिए मेधा परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को एक साल तक प्रतिमाह 500 रुपये छात्रवृति के रूप में दिए जाएंगे।
जिससे बच्चों को अपनी पढ़ाई के दौरान आने वाली आर्थिक समस्याओं का सामना करने में सुविधा मिले और वे प्रोत्साहित भी होंगे। पंजाब में छठी से नौवीं तक के छात्रों के लिए डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत हर महीने 500 रुपये की छात्रवृत्ति पाने का मौका है। इस योजना में भाग लेने के लिए छात्रों को मेधा परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा में डाक विभाग और डाक टिकट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा इतिहास भूगोल विज्ञान करंट अफेयर्स खेल और संस्कृति से भी प्रश्न पूछे जाएंगे।