3 साल बाद होगा ग्रीन पार्क में क्रिकेट , स्टेडियम की सबसे आकर्षक दीर्घा में बैठ सकेंगे 7200 क्रिकेट प्रेमी !
कानपुर – ग्रीनपार्क स्टेडियम की सी बालकनी और स्टाल की फाइनल क्षमता को लेकर चल रहा संशय मंगलवार रात को समाप्त हो गया। पीडब्ल्यूडी ने सी- स्टाल में 100 प्रतिशत और बालकनी में 38 प्रतिशत क्षमता की अनुमति प्रदान की है। पीडब्ल्यूडी से एनओसी मिलने के बाद देर रात तक चले मंथन के बाद यूपीसीए के वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे स्टेडियम में सबसे आकर्षण दीर्घा सी बालकनी और स्टाल है।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी। दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में 3 साल बाद कोई मैच खेला जाना है जिसके लिए स्टेडियम की सबसे आकर्षक दीर्घो में कुल 7200 फैंस बैठ सकेंगे |
- 27 सितंबर से खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच
- स्टेडियम की सबसे आकर्षक दीर्घा में बैठ सकेंगे 7200 क्रिकेट प्रेमी
- सी बालकनी में 1700 और स्टाल में 5500 क्रिकेट प्रेमियों को बैठाने की तैयारी