main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

लिफ्ट में फंसकर चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

मुंबई धारावी क्रॉस रोड स्थित कोझी शेल्टर बिल्डिंग के लिफ्ट में फंस कर एक चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है ।यह पूरी घटना लिफ्ट के सीसीटीवी में कैद हुई है । शाहूनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास गंगावणे के अनुसार मृत बच्चे का नाम मोहम्मद हुजेईफा सर्फराज शेख (5) है।सात मंजिला इस बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर रहने वाला मोहम्मद हुजेईफा सर्फराज शेख शनिवार दोपहर अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ ग्राउंड फ्लॉवर से चौथे मंजिल पर लिफ्ट से जा रहा था।

चौथे मंजिल पर पहुचने के बाद उसके दोनों बहन लिफ्ट से बाहर निकल गए । मोहम्मद हुजेईफा सर्फराज शेख बाहर जाते समय लिफ्ट का ग्रिल बंद करते समय बाहर नहीं जा सका और लकड़ी का दरवाजा बंद होते ही लिफ्ट शुरू हो गई ।जिसके कारण लिफ्ट में दबने से उसकी मौत हो गई ।इस घटना के तुरंत बाद उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।इस मामले में शाहूनगर पुलिस एडीआर दर्ज कर मामले की जांच पीएसआई संदीप सावंत कर रहे है ।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास गंगावने ने इस बिल्डिंग के नागरिको और अन्य लोगो से भी आवा्हन किया है कि अपने बच्चो को लिफ्ट में अकेले ना छोड़े ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button