उत्तर प्रदेश
बिजली बिल में अब मिलेगी छूट, आप भी इस सरकारी योजना का उठा सकते हैं लाभ !
शामली। जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से 15 हजार लाभार्थियों के घर रोशन होंगे। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर ऐसा उत्साह दिखा है कि जनपद में दिए लक्ष्य से तीन गुना पंजीकरण कराए गए हैं। यूपी नेडा ने शुरुआती दौर में तीनों तहसील क्षेत्रों में 102 घरों पर रूफ टॉप स्थापित कराए हैं। जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 15 हजार घरों को सोलराइज का लक्ष्य मिला है। इस योजना के तहत 300 यूनिट की बिजली (तीन किलोवाट सोलर रूफ टाप) के साथ ही उपभोक्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी दी जा रही है।
- बिजली के बिल में मिलेगी छूट, सूर्य से बिखेरेगी रोशनी
- जिले में 15 हजार लाभार्थी का लक्ष्य, पोर्टल पर 45 हजार का रजिस्ट्रेशन
- घरों में रूफ टाप लगाने पर 300 यूनिट की मुफ्त बिजली व मिलेगी सब्सिडी