अपराध
डॉक्टरो ने रखे हैं बिचौलिए, करते प्राइवेट प्रैक्टिस प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग
हमीरपुर -: जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के द्वारा की जा रही है प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर डिप्टी सीएमओ ने पुरुष व महिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र देकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। डिप्टी सीएमओ डॉ.दीपक मणि नायक ने सीएमएस महिला व पुरुष को लिखे पत्र में कहां है कि दोनों अस्पतालों के चिकित्सकों के द्वारा सरकारी आवास में निजी प्रैक्टिस की जा रही है। अस्पताल में कई बिचौलिए सक्रिय है जो अस्पताल में दूरदराज से आने वाले रोगियों को भ्रमित कर इन चिकित्सकों को एक आवासों पर पहुंचने का काम करते हैं। अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी इस कार्य में लगे हैं।
डॉ. दीपकमणि का कहना है कि ओपीडी समाप्त होने से पूर्व ही यह दलाल रोगी और उनके परिजनों को सरकारी आवासों में एकत्र करने लगते हैं। जिस कारण आवास परिसर में असुरक्षा का माहौल बन जाता है। डॉ. दीपक का आरोप है कि डॉक्टर अस्पताल में निजी कर्मचारी भी रखे हैं जो रोगियों और उनके परिजनों को भ्रमित कर चिकित्सक से निजी सलाह एवं उपचार लेने को मजबूर करते हैं। वहीं पुरुष अस्पताल के सीएमएस से जब इस संबंध में जानकारी चाहिए तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।