उत्तर प्रदेश

डीएम के निर्देश पर उपनिदेशक की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे किसान दिवस का हुआ आयोजन- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़

जौनपुर – (21 अगस्त ) –जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के अवसर पर उप निदेशक कृषि के द्वारा किसानों की समस्या को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए। उप निदेशक कृषि ने किसानों को बताया कि खेती के दौरान पैसों की जरूरत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है सभी पीएम किसान लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड बनवाकर आधुनिक खेती कर एव फसलों का बीमा कराकर अपनी समृद्धि कर सकते है।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. राकेश कुमार सिंह एवं डा. सुरेंद्र प्रताप सोनकर ने खरीफ फसलों के वेहतर उत्पादन, सिचाई प्रबंधन तथा फसल सुरक्षा से किसानों को जागरूक किया। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक राजकुमार ने एकीकृत बागवानी, मशरूम यूनिट, शहद और मधुमक्खी पालन से सम्बंधित जानकारी दी।उन्होंने ड्रिप और स्प्रिंकलर और नैनो यूरिया के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, किसानों को फूलों की खेती, मशरूम की खेती, शहद की खेती करने का सुझाव दिया।इस अवसर पर एक्सईएन विद्युत, सिचाई, नलकूप, डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव, कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार, एसएमएस डा. शिवानंद मौर्य, किसान यूनियन के प्रांतीय सचिव राजनाथ यादव सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button