main slideब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी
रतलाम रतलाम शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार, अलकापुरी क्षेत्र के पास स्थित राजीव नगर में रहने वाले गोविंद, उनकी पत्नी शारदा और 21 वर्षीय बेटी दिव्या का शव गुरुवार सुबह उनके घर से बरामद किया गया। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि किरायेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी गौरव तिवारी सहित पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। परिवार मकान की पहली मंजिल पर रहता था। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।