uncategrized

दिवानी न्यायालय से हत्यारोपी को भगाने का मास्टर माइण्ड 01 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की पकड़ से अभी तक 1 हत्यारोपी है दूर

जौनपुर –  (लाइन बाजार)-जिला पुलिस प्रमुख डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध छेडे गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे के नेतृत्व मे उ0नि0 अनिल कुमार यादव मय हमराह द्वारा आज 11.जुलाई को मु0अ0स0-357/2024 धारा 19(2),109,308(5),126(2),115(2),352,351(3) बी.एन.एस से सम्बन्धित 01 वांछित आरोपी उमेश गौंड पुत्र स्व0 करूणापति गौंड निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को सैदनपुर हाइवे से गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय भेजा गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button