अंबाला में किसानों ने बेरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने वाटर कैनन का किया प्रयोग
अंबाला कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के किसान संगठनों ने 26 नवंबर यानि कल दिल्ली कूच का ऐलान कर रखा है। इसके लिए बुधवार को अंबाला के मोहड़ा में किसान सुबह से इक_ा होने शुरू हो गए। जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। किसानों से बातचीत कर उन्हें आगे जाने से रोका गया, लेकिन किसान नहीं माने और बेरिकेड्स को तोड़ कर आगे निकल गए। जिसके बाद पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जाने को लेकर हरियाणा के कई जिलों के किसान अंबाला के मोहड़ा में इक_ा हुए। जहां अंबाला पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बातचीत की, लेकिन किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी बातचीत को तैयार नहीं हुए। उन्होंने पुलिस से स्पष्ट कहा कि वे दिल्ली जरूर जाएंगे। जिसके बाद किसान पैदल व ट्रैक्टर ट्राली के साथ आगे बढऩे लगे। जिस पर अंबाला पुलिस ने बेरिकेड्स की मदद से किसानों को रोकना भी चाहा, लेकिन किसानों ने बेरिकेड्स को उखाड़ दिया। इसके बाद फिर रोकने की नाकाम कोशिश पुलिस द्वारा हुई, लेकिन किसान जबरदस्ती आगे बढ़े और पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी गाड़ी से गिर भी गए। इस बारे डीसी अंबाला ने कहा हमने कानून व्यवस्था बिगडऩे नहीं दी। वहीं एसपी अंबाला राजेश कालिया ने कहा रास्ता रोकने वालों और नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने की बात पर एसपी ने कहा उन्हें बातचीत से रोका जाएगा और उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भारी विरोध है। किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मांगों को लेकर सरकार की नजरअंदाजी को देखते हुए किसानों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। किसानों को कहना है कि वह हर कीमत पर दिल्ली पहुंचेंगे। वह पीछे हटने को तैयार नहीं है।