पेरिस ओलंपिक में राष्ट्रों की परेड जारी (पेरिस ओलंपिक )
पेरिस ओलंपिक: पेरिस ओलंपिक (पेरिस ओलंपिक ) 2024 में ओपनिंग सेरेमनी में 129 सालों के खेलों के इस महाकुंभ में पहली बार नाव पर राष्ट्रों की परेड का आयोजन कराया जा रहा है। फ्रांस की राजधानी में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कुल 206 देश के 10500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के कुल 117 एथलीट्स का दल शामिल है। ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले ग्रीस देश के एथलीट्स आए। राष्ट्रों की ये परेड करीब 6 किलोमीटर होगी। सारे एथलीट्स सीन नदी पर नावों के सहारे शहर में घूमते हुए ट्रोकेडारो गार्डन पहुंचेंगे जहां ओपनिंग सेरेमनी का फाइनल शो होगा। वहीं भारत का ओलंपिक दल 84वें नंबर पर रहेगा। भारतीय ओलंपिक दल के फ्लैग बियरर स्टार शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल होंगे।
भारतीय दल भी नाव पर सवार होकर निकले राष्ट्रों की परेड में
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल भी नाव में सवार होकर निकले जिसमें स्टार टेनिस खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जहां महिला ध्वजवाहक थी तो वहीं पुरुष ध्वजवाहक में शरत कमल दिखाई दिए। इसके अलावा शेफ डी मिशन गगन नारंग और मनिका बत्रा भी शामिल थीं।
पेरिस में ओलंपिक सेरमनी को बारिश से पड़ा थोड़ा खलल
ओलंपिक 2024 में राष्ट्रों की परेड में बारिश की वजह से थोड़ा मजा खराब होते हुए देखने को मिला है जिसमें नावों पर एथलीट्स रेनकोट पहनकर निकल रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक में राष्ट्रों की परेड जारी
पेरिस ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रों की परेड जारी है, जिसमें अब तक क्यूबा, अर्मेनिया और डिजीबाउती देश के एथलीट्स नाव से निकल चुके हैं।
ब्राजील के एथलीट निकले नाव पर
पेरिस ओलंपिक 2024 में राष्ट्रों की परेड में ब्राजील देश के एथलीट सीन नदी पर नाव में बैठकर निकले जिसमें उनकी तरफ से पुरुष ध्वजवाहक की जिम्मेदारी इसाकियास क्विरोज तो वहीं महिला ध्वजवाहक की जिम्मेदारी रकेल कोचन निभा रही हैं।
जर्मनी एथलीट निकले सीन नदी पर नाव पर
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रों की परेड में सीन नदी पर जर्मनी के पुरुष ध्वजवाहक की जिम्मेदारी डेनिस श्रोडर और महिला ध्वजवाहक की जिम्मेदारी अन्ना-मारिया वैगनर ने संभाली।
ओपनिंग सेरेमनी का हुआ आगाज
पेरिस ओलंपिक में ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो गया है, जिसमें राष्ट्रों की परेड में सबसे पहले ग्रीस देश की नाव सीन नदी पर आई है, जिसमें उनके पुरुष ध्वजवाहक जियानिस एंटेटोकोनम्पो और महिला ध्वजवाहक एंटिगोनी ड्रिसबियोटी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर खिलाड़ी भारत का गौरव है। वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को साकार करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें।
पीवी सिंधु ने बताया उनके लिए ये सबसे बड़ा पल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला ध्वजवाहक पीवी सिंधु ने ओपनिंग सेरेमनी से पहले अपनी फोटो ट्वीट कर लिखा कि ये उनके जीवन का सबसे बड़ा पल है।