राष्ट्रीय

भाजपा के दो सांसद तृणमूल में शामिल होंगे(तृणमूल ) 

कोलकाता :लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर रह गई और उसे गठबंधन की सरकार बनानी पड़ी। पश्चिम बंगाल में भी पार्टी को पिछले चुनाव से कम सीटें मिलीं। राज्य में भाजपा के 12 सांसद चुनकर आए हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के एक दावे ने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने गुरुवार को दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद तृणमूल (तृणमूल )  में शामिल होने वाले हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

क्या है कुणाल घोष का दावा?
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष का दावा है कि राज्य में भाजपा के दो सांसद 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सांसदों ने इस दिन आयोजित होने जा रहे शहीद दिवस समारोह के दौरान तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जतायी है। कुणाल घोष ने कहा है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पूरी तरह से विचार करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button