हारकर भारत ने अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी(हारकर)
जिम्बाब्वे vsभारत : जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में सीरीज खेल रही टीम इंडिया को पहले मैच में 13 रन से हार (हारकर) का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम ने एक गोल्डन चांस भी गंवा दिया. भारत के पास इस मैच को जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे के 115 रन के जवाब में भारतीय बल्लेबाज 102 रनों पर ही सिमट गई.
भारत ने गंवाया ये गोल्डन चांस
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच हारकर भारत ने लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका गंवा दिया. इस हार के साथ भारत का पिछले 12 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूट गया. भारत अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया यह मैच और अगला मैच जीता जाता तो वह लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देता. 2024 में भारत की किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में यह पहली हार है. इससे पहले भारत के पास यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का एक और मौका था, जब 2021-2022 में भारत ने लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे.
ये टीम है नंबर-1
मलेशिया की क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है. इस टीम ने लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में जीतकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद बरमूडा की टीम है, जिसने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 13 मैच जीते थे. तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है. अफगानिस्तान टीम ने लगातार 12 टी20 इंटरेनशनल मैचों में जीत दर्ज की थी. रोमानिया भी 12 जीत के साथ चौथे नंबर पर है. भारत 12 जीत के साथ 5वें और छठे नंबर पर है.
2016 के बाद पहली बार जीता जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे 2016 के बाद से भारत को इस फॉर्मेट में नहीं हरा पाया था, लेकिन अब यह सिलसिला टूट गया. भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की यह तीसरी जीत है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 6 मुकाबले भारत ने जीते हैं. जिम्बाब्वे ने भारत को साल 2015 और 2016 में खेल गए क्रमश: दो टी20 मैचों में शिकस्त दी थी. दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी तो जिम्बाब्वे की टीम सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से खेलेगी. दूसरा मैच 7 जुलाई को है.