भारत में बैन हो रहे हैंऑनलाइन गेम्स…

नई दिल्ली। PUBG, काउंटर स्ट्राइक, पोकर, रमी एवं इसी तरह के अनेक ऑनलाइन गेम्स को तमिलनाडु में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मध्य यह भी चर्चा में है कि कुछ और राज्य भी ऐसा कदम उठाने पर सोच रहे हैं।
बता दें कि ऑनलाइन गेम्स बैन करने वाले तमिलनाडु में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने जिस व्यवस्था को मान्यता प्रदान की है, उसकी माने तो अब 5000 रुपये तक का जुर्माना या फिर छह महीने तक की जेल हो सकती है।
असल में साल 1990 के दशक में अमेरिका और जापान में गेमिंग आर्केड बहुत प्रसिद्ध हुए थे। हिंदुस्तान में भी यह गेमिंग कल्चर आया और शीघ्र ही चिप के ज़रिये आर्केड से घरेलू कंप्यूटरों तक पहुंच गया, जिसमें एक से अधिक खिलाड़ी टीम बनाकर या फिर एक दूसरे के विरुद्ध खेल सकते थे।
फिर स्मार्टफोन एवं इंटरनेट क्रांति के पश्चात मोबाइल फोन पर ये सभी गेम्स ऑनलाइन खेलना संभव हो गया। अब आप विश्व में कहीं भी मौजूद किसी भी शख्स संग कुछ ही पैसे खर्च करके ये गेम्स खेल सकते हैं, जिन्हें तमिलनाडु ने अब बैन कर दिया है।
कंप्यूटर या फिर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ज़रिये साइबरस्पेस में किसी भी किस्म के जुए संग ही ऐसी किसी भी गतिविधि हेतु प्राइज़ मनी बांटने के लिए रकम का ई-ट्रांसफर भी बैन कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ ऑनलाइन गेम्स में साप्ताहिक से लेकर वक्त-वक्त पर कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं। ये खेल वाकई किसी स्किल से जुड़े हैं, किसी हुनर से या ये पूरी तरह से किस्मत पर आधारित हैं?
इन गेम्स के आलोचक यह भी बोलते हैं कि जबसे मोबाइल फोन पर बच्चों या फिर नौजवानों तक ये खेल पहुंच गए हैं, तो अनेक बार महंगे गेमिंग एड-ऑन खरीदने हेतु पैसे नहीं होते और इन किशोरों को कई तरह के तनाव से गुज़रना पड़ता है क्योंकि वो अपने साथियों संग इस खेल में सम्मिलित नहीं हो पाते।
आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना पहले ही बैन संबंधी गाइडलाइन्स जारी कर चुके हैं, जबकि तमिलनाडु के इस बैन के पश्चात ये भी कहा जा रहा है कि कर्नाटक भी सख्त बैन की तैयारी में है।