स्पेस में एक बड़ा धमाका हुआ(बड़ा धमाका )

स्पेस में : स्पेस में एक बड़ा धमाका (बड़ा धमाका ) हुआ है. रूस का एक सैटलाइट ऑर्बिट में 100 से ज्यादा टुकड़ों में टूटकर बिखर गया. अगर आपने स्पेस पर आधारित हॉलीवुड की फिल्में देखी होंगी तो अंदाजा लगा सकते हैं कि अंतरिक्ष में जब मलबा फैला होगा तो क्या सीन रहा होगा. जी हां, वह काफी खतरनाक स्थिति होती है और उसकी चपेट में आने वाली चीजें भी तबाह हो सकती हैं. टेंशन की बात यह थी कि यह धमाका जिस जगह हुआ उससे करीब ही अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन था. ऐसे में जान बचाने के लिए वहां मौजूद एस्ट्रोनॉट्स को सेफ हाउस में भागना पड़ा. यह सेफ हाउस दरअसल उनका स्पेसक्राफ्ट था, जिसमें वे करीब एक घंटे तक रहे.
रूस के कौन से सैटलाइट में ब्लास्ट हुआ
रूस के उस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटलाइट का नाम RESURS-P1 था. उसे 2022 में ही डेड घोषित कर दिया गया था. बुधवार को वह स्पेस में खंड-खंड हो गया. उस समय मलबे की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि आसपास किसी सैटलाइट या स्टेशन को नुकसान होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में ISS के एस्ट्रोनॉट्स ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपने सेफ हाउस वाले स्पेसक्राफ्ट में छिपकर जान बचाई. US स्पेस कमांड ने बताया है कि दूसरे सैटलाइट्स को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.
सैटलाइट के ब्लास्ट की वजह अब तक साफ नहीं है. रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos ने भी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. यूएस स्पेस ट्रैकिंग फर्म LeoLabs ने इस बात का पता लगाया कि सैटलाइट के टुकड़े फैल रहे हैं. इसके बाद यूएस स्पेस कमांड ने कन्फर्म किया कि 100 से ज्यादा टुकड़े स्पेस में टूटकर बिखर गए हैं.