main slideउत्तराखंड
जनता की चाहत के लिए ब्लाक प्रमुख का लड़ेगें चुनाव

प्रदीप चौधरी
हरिद्वार। स. संपादक शिवाकांत पाठक !जनता के विशेष आग्रह पर जन सेवा की भावना से इस बार आगामी चुनाव में ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने की मंशा जताते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी पद को पाना नहीं वल्कि जनता की सेवा व विकास के लिए मिलने वाले धन को पूरी तरह से विकास में लगा कर जनता की समस्याओं को दूर करना है श्री चौधरी ने कहा कि कुछ खुराफाती तत्वों द्वारा हम पर निराधार झूठे आरोप लगा कर हमारी छवि धूमिल करने की कोशिश भी की जा रही है जो कि शर्मनाक है व उनका मुंह तोड़ जवाब भी दिया जाएगा क्यों कि हमारे द्वारा की जाने वाली निस्वार्थ जन सेवा ही हमारा प्रमाण है जो कि जनता जानती है ।