इमरान खान को जेल में मिल रहीं ये आलीशान सुविधाएं(इमरान खान)
इस्लामाबादः जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (इमरान खान) को जेल में आलीशान सुविधाएं मिल रही हैं। यहां उन्हें कूलर, टीवी, अलग रसोईघर, व्यायाम के लिए उपकरण और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं एवं उनकी कोठरी के पास टहलने के लिए भी स्थान है। पाकिस्तान सरकार ने उच्चतम न्यायालय को यह जानकारी दी। खान (71) को पिछले वर्ष सितंबर से रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में रखा गया है।
तोषाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद पांच अगस्त को गिरफ्तार कर उन्हें अटक के जिला जेल में रखा गया था। हालांकि, बाद में उन्हें स्थानातंरित कर दिया गया। उच्चतम न्यायालय में 30 मई को एक मामले में पेश हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक ने मुख्य न्यायाधीश से शिकायत करते हुए कहा था कि वह एकांत में रह रहे हैं और सरकार ने वकीलों और परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इमरान खान ने दावों को किया खारिज
सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सौंपे अपने जवाब में खान के दावों को खारिज करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं की एक सूची जमा की, जिसमें उनकी कोठरी और अन्य वस्तुओं के साथ-साथ जेल में कानूनी टीम के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि खान को कोठरी कूलर, टीवी, अलग रसोईघर, किताबें पढ़ने के लिए मेज, कुर्सी और व्यायाम के लिए उपकरण मुहैया कराई गई है और टहलने के लिए स्थान भी है। अदालत ने सुझाव दिया कि अगर आवश्यक हो तो खान के आरोपों की पुष्टि के लिए एक आयोग नियुक्त किया जा सकता है।