जिलाधिकारी द्वारा थाना कूरेभार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
प्रभारी निरीक्षक जनसुनवाई कर महिलाओं/आगन्तुकों के साथ सम्मान जनक व्यवहार करें व उनकी शिकायतों/विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें-डीएम।
सुलतानपुर /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कल वृहस्पतिवार देर सायं थाना कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के परिपेक्ष्य में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार स्थापित महिला हेल्प डेस्क/जनसुनवाई पटल व लंबित विवेचनाओं एवं अपराध के ऑकड़ों की समीक्षा तथा थाना कार्यालय /सीसीटीएनएस कार्यालय व थाना स्थानीय के महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण कर अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, प्रभारी निरीक्षक थाना कूरेभार मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक थाना कूरेभार मनबोध तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई पटल पर समय से/त्वरित सुनवाई करने व महिलाओं/आगन्तुकों के साथ सम्मान जनक व्यवहार करने व उनकी श्कियतों को दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही करने/विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।