बडी खबरें

मतगणना के इंतजाम पूरे, चाक चौबंद सुरक्षा,दो सामान्य प्रेक्षकों की गई है नियुक्ति

मथुरा: मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। चुनाव आयोग की ओर से दो सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। प्रेक्षकों से सामान्य व्यक्ति भी शिकायत और मुलाकात कर सकता है।

हेमा, मुकेश या सुरेश सजेगा किस के सिर ताज, पता चलेगा आज

सोमवार को नन्द भवन सभागार वेटनरी कॉलेज प्रांगण मथुरा में मतगणना में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वह निर्धारित समय प्रातः छह बजे मण्डी समिति परिसर में मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचकर सूचना पट पर प्रदर्शित मतगणना टेबिल की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने अपने पंडाल में निर्धारित मतगणना टेबल पर उपस्थित होकर मतगणना में दिये गये अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि यदि कोई कार्मिक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाया जायेगा, तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मथुरा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतगणना चार मई को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आशुतोष गुप्ता आई.ए.एस.(मोबाइल नंबर 8791733465) एवं ज्योति बबली कुजूर एस.सी.एस. (मोबाइल नंबर 7895984129) सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। प्रेक्षक रिफाइनरी अतिथि गृह में उपस्थित हैं। चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतों आदि के बारे में संबंधित मोबाइल नम्बरों पर प्रेक्षक को अवगत कराया जा सकता है, साथ ही यदि किसी भी जनपद वासी को इनसे  सम्पर्क करना है तो वह रिफाइनरी अतिथि गृह में स्थापित कैम्प कार्यालय में अपराहन चार बजे से पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button