main slide

तीर्थ यात्रियों से भरी बस के ब्रेक फ़ेल, चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टला !

श्रीनगर – कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। सूचना पर तुरंत थाना अध्यक्ष देवप्रयाग फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार तेलांगना के यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी अचानक ब्रेक फेल होने से गाड़ी पलट गई। वाहन पलटते ही अंदर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। फोर्स की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 4 घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश भेजा गया।

अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। जिनके लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया गया। घायलों में 34 वर्षीय प्रियंका पत्नी महेश्वरी, 44 वर्षीय उमा महेश्वर पुत्र राघवदुले, 40 वर्षीय के दिनेश पुत्र यादगिरी, 60 वर्षीय प्रभाकरण पुत्र गुरूपदम और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। समय पर पुलिस की ओर से मदद मिलने पर यात्रियों ने पुलिस का आभार व्यत्तफ़ किया। प्रथम जांच करने पर ड्राइवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी में 28 सवारी थी, जिनको चारधाम यात्र कराकर वापस हरिद्वार ले जा रहा था। इस दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए। बताया कि उसने तुरंत गाड़ी को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया और बस पलट गई। ऐसा नहीं करता तो गाड़ी गंगा में समा जाती।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button