Cm योगी करेंगे एलयू के शताब्दी समारोह का उद्घाघन
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह की शुरुआत आगामी 19 नवम्बर से की जा रही है। 25 नवम्बर तक चलने वाले इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 19 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच मालवीय सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के बीच 21 नवंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी। 24 नवंबर को प्रस्तावित पूर्व छात्र सम्मेलन में देश दुनिया में विश्वविद्यालय के नाम रोशन करने वाले पूर्व छात्र शामिल होंगे। सुरेश रैना भी भाग लेंगे रू कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल होने पर सहमति दी है। वह 24 या 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।प्रो. राय ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों की मौजूदगी नहीं होगी।