प्रसपा व्यापार सभा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन से राजभवन में मुलाकात की। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने एक ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नगर निगम के द्वारा जिस व्यापारी भाई की दुकान का टैक्स पांच से 10 हजार की राशि बकाया है तो नगर निगम के जोनल अधिकारी के द्वारा दुकान का शटर जबरन बन्द कराकर सीज कर दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है। हाल ही में लखनऊ की जोन 6 की जोनल अधिकारी के द्वारा दुबग्गा के व्यापारियो का प्रतिष्ठान फोर्स के साथ जबरन बन्द कराकर सीज कर दिया गया था। पुरनिया के व्यापारियो को आदेशित किया गया है कि आप लोग जल्द से जल्द अपने प्रतिष्ठान का सामान बाहर कर लीजिएगा अगले हफ्ते आप लोगो के बिल्डिंग को ध्वस्तीकरण किया जाएगा जबकि उन सभी व्यापारियो का प्रतिष्ठान 35 वर्ष पुराना है जिसको अवैध निर्माण बताया जा रहा है। यही हाल दुबग्गा पॉवर हाउस के बिजली विभाग का लाइन मैन सावंत कुमार चौरसिया और जेई जितेन्द्र मिश्रा का है लोगो से एस्टीमेट के नाम पर अवैध वसूली करते है। व्यापारियो के प्रतिष्ठान में लगे स्मार्ट मीटर का स्मार्ट खेल करके अवैध वसूली करते है और न होने पर विद्युत विच्छेद करके धन उगाही करते है।