मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की
दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है.LG की इस सिफारिश का आधार एक शिकायत है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि APP केजरीवाल को ष्खालिस्तान समर्थक संगठनों से फंडिंग मिली. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस संदर्भ में गृह मंत्रालय को खत लिखा है, वहीं आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे ष्केजरीवाल के खिलाफ एक और साजिश बताया है.
LG सचिवालय के मुताबिक वीके सक्सेना को विश्व हिंदू महासंघ से एक लिखित शिकायत मिली थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि ।APP भारत में प्रतिबंधित संगठन श्सिख फॉर जस्टिस से 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर लगभग 133.60 करोड़ रुपये मिले थे. APP को ये फंडिंग 1993 के दिल्ली विस्फोटों के दोषी और आतंकी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई के लिए की गई थी.