माथे पर तिलक लगाकर की भाई की मंगल कामना
आजमगढ़ । भाई- बहन का त्योहार भैया दूज शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। भाइयों की सलामती के लिए बहनों ने निराजल व्रत रखा और भगवान गोवर्धन की पूजा के बाद उनके माथे पर तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराकर उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की।
साथ ही बड़े भाई का चरणस्पर्श किया तो कहीं बड़ी बहनों के सामने छोटे भाइयों ने शीश झुकाया। समूह में बैठकर बहनों ने पूजा के दौरान पर्व से जुड़ी प्रचलित कहानियों को सुना। भैया दूज को लेकर बहनों में सुबह से उत्साह दिखा। गोठ बनाने के लिए सुबह से ही बच्चे गाय के गोबर की तलाश में जुट गए थे। बहनों ने गोबर से गोवर्धन पर्वत के अलावा तरह -तरह की आकृतियां बनाईं। गोठ तैयार होने के बाद बहने नए कपड़े पहनकर सुनिश्चित स्थान पर एकत्रित हुईं। गांव -मोहल्लों की सीमा के बाहर से ईंट लाई गई। गोठ में बेल, बबूल, बेर, नागफनी, भरभाड़, गुलाब आदि के कांटे रखे गए। विधि-विधान से भगवान गोवर्धन की पूजा के बाद गोठ में उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों ने भाई-बहन के अटूट रिश्तों पर आधारित कहानियां सुनीं। भगवान गोवर्धन को लाई, चूड़ा, चीनी की बनी घरिया व नारियल आदि चढ़ाया गया। उसके बाद मूसल से ईंट पर सुपारी को कूटने के बाद गोठ की पांच बार परिक्रमा कर पूजा संपन्न हुई। गोबर की पिडी लेकर व्रत रखने वालीं बहनें गोठ से लौटीं।