मौसम का बदला मिजाज,बारिश से मौसम हुआ साफ,हवाएं हुईं नम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार शाम से हो रही वर्षा से आसमान में छायी धूल और धुंध छंट गयी है और लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है वहीं कुछ एक स्थानों पर हुयी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मथुरा,अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद,कन्नौज,कानपुर,उन्नाव और लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ वर्षा हुयी। बता दें कि इस दौरान मथुरा समेत कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुयी। तेज रफ्तार हवाओं के साथ हुयी बारिश से कई पेड़ गिर पड़े जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। बिजली गुल होने से सोमवार सुबह कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हुयी और लोगों को पानी के लिये तरसना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में अचानक हुआ बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुआ है। वर्षा के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया जा रहा है। फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले महीन धूल और मिट्टी के कण वर्षा के पानी में घुल मिल गये। वहीं बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरने से साग सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है जिसका असर जल्द ही बाजार में दिखने की संभावना है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इन सर्दियों की पहली बारिश हुई। लगातार हुई बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है और न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ गयी है। वहीं केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में ही फंस गये हैं,उत्तर भारत समेत कई पहाड़ी राज्यों में भी मौसम ने अचानक करवट ली है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हुई बर्फबारी और यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में रविवार को हुई बारिश के कारण तापमान एकदम से नीचे आ गया है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ और तेज चल रही हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी हैं.वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से केदारनगरी सफेद हो गई. बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है. वहीं गंगोत्री धाम में भी भारी बर्फ बारी हुई. यहां धाम के कपाट बंद होते ही अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पूरी गंगा घाटी बर्फ से सफेद हो गयी.केदारनाथ में भारी बर्फबारी लगातार जारी है और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में ही फंसे हैं. दोनों मुख्यमंत्रियों को कपाट बंद होते ही 8.30 पर बद्रीनाथ के लिए उडऩा था. इस बर्फबारी में हेलीकॉप्टर का उडऩा संभव नहीं है. इसलिए मौसम सही होने का इंतजार किया जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.रजधानी लखनऊ में रविवार रात को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. राजधानी में एकाएक बारिश शुरू हुई. बारिश की वजह से मौसम तो साफ हुआ ही, साथ ही हवाएं नम हुईं।