उत्तर प्रदेश
यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होगा हाईटेक हेलीकॉप्टर !

225 करोड़ की लागत से खरीदा जा रहा अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर. वर्तमान में 3 हेलीकॉप्टर और 3 चार्टर्ड प्लेन यूपी के पास. चुनाव के बाद नया हेलीकॉप्टर सरकार के बेड़े में होगा शामिल. काफी कम शोर वाला होगा नया हेलीकॉप्टर.पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से उड़ान भर सकेगा एडवांस हेलीकॉप्टर.वर्तमान में पहाड़ी राज्यों में जाने के लिए दूसरे राज्यों का हेलीकॉप्टर लिया जा रहा. सबसे अधिक ऊंचाई पर भी उड़ सकेगा हाईटेक हेलीकॉप्टर…