एसएमएस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर विवाद चरम पर, छात्रों का भविष्य अधर में
,लहरपुर सीतापुर संवाद;एच एमएच डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर विवाद चरम पर है जिसके चलते छात्र असमंजस में है,बताते चले हाजी हलीम हायर सेकेंडरी व एच एम एच डिग्री कॉलेज कस्बा लहरपुर स्थित के प्रबंधक पद को लेकर लंबे अरसे से चला आ रहा विवाद डिप्टी रजिस्टार फम्सृ सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय लखनऊ में अफसाना खातून व सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन के बीचलंबित था, जिस पर दिनांक 7 मार्च 2024 को डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय ने सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन को फर्जी सदस्य मानते हुए| अफसाना खातून के पक्ष में निर्णय किया था और उसी के बाद 10 मार्च 2024 को विद्यालय में प्रबंध कमेटी की बैठक बुलाई गई| जिसकी अध्यक्षता कमालुद्दीन ने की तथा सर्वसम्मत से अफसाना खातून को प्रबंधक चुना गया ,बताते चलें विवाद यह था सलाउद्दीन पुत्र जमालुद्दीन जो की रहीमाबाद का निवासी है जिसको विद्यालय के संस्थापक जियाउद्दीन ने बतोर मेंबर नियुक्त किया था बस उसी के नाम पर कूट रचित अभिलेखों द्वारा सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन निवासी कटरा लहरपुर ने जमालुद्दीन की जगह जियाउद्दीन वाल्दियत बदलकर फर्जी तरीके से विद्यालय का प्रबंधक बनकर छात्रों का शोषण करता रहा अब जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय लखनऊ ने फर्जी मानकर सदस्यता रद्द कर दी और अफसाना खातून को प्रबंध कमेटी द्वारा विद्यालय की प्रबंध क के पद पर चुन लिया और अफसाना खातून विद्यालय का कार्यभार देखने लगी तो जियाउद्दीन पुत्र सलाउद्दीन ने माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में एक रिट डाली जिस पर माननीय न्यायालय द्वारास्थगन आदेश न दिए जाने पर आनंन-फानन में रिट वापस ले ली और न्यायालय आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ द्वारा दिनांक 11 मार्च 2024 को स्थगन आदेश जारी कर दिया गया जबकि अफसाना खातून का कहना है कि न्यायालय आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ दायर रिट में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को छिपाया गया तथा एक तरफा स्थगन आदेश जारी कर दिया गया है अफसाना खातून का यह भी कहना है की जियाउद्दीन अपनी गुंडागर्दी के बल पर विद्यालय में बैठना मुश्किल किए हैं और धीरे-धीरे विद्यालय का सामान उठाकर अपने घर ले जा रहा है स्थानीय पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है उक्त जियाउद्दीन पुत्र सलाउद्दीन विद्यालय में बैठकर छात्रों से फीस वसूलता है तथा खाते पर जमा भी नहीं कर रहा है जिससे बच्चों का भविष्य भी अधर में लंटका है पूरे प्रकरण को लेकर विद्यालय की प्रबंधि का अफसाना खातून ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई तथा हस्तक्षेप करने की मांग की है|