main slide

कल्याणपुर क्षेत्र में इन दिनो बकरी चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ी

विचार सूचक
संवाददाता विपिन द्विवेदी,फतेहपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकरी चोरों का मामला सामने आया l जिसके बकरी पालन कर अपनी जीवका चलने वाले गरीब परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई है, शनिवार रविवार की रात चौडगरा चौकी क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में बकरी पालकों के यहां से 6 बेस कीमती बकरा चोरों ने चुरा लिया,पीड़ित ने बताया कि चोरों ने बकरियां चुराने के बाद उसे पिकअप पर लादकर चुकाने लगा दिया है|

टनकपुर-देहरादून तथा अनांद विहार टर्मिनल-पुरी  के बीच चलेंगी  नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ियाँ  !

इस घटना की सूचना मिल मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है जानकारी के अनुसार हरसिंहपुर गांव निवासी बनवारी लाल बाल बच्चों का भरण पोषण बकरी पालन से होता है, बनवारी लाल के दिए गए तहरीर में बताया कि शनिवार की शाम बकरियों को चराने के बाद अपने घर में बांध दिया इस बीच रात में दीवार से एट हटाकर चोर घुस गए और बकरियां में से 6 कीमती बकरा जिसकी कीमत २ लाख बताई जा रही है, जो चोरी कर लिया इस संबंध में पुलिस ने कहा कि बकरियां चुराए जाने पर सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button