हर समस्या का समाधान है शिव महापुराण की कथा में
बिछवा: क्षेत्र के ग्राम सहारा में मनकामेश्वर मंदिर पर चल रही शिव महापुराण की कथा में पहले दिन की कथा में बोलते हुए आचार्य शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा की हर समस्या का समाधान शिव महापुराण की कथा में है,आगे कथा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान शिव मृत्यु लोक के देवता हैं,सभी देवी देवताओं के मंदिरों में आसन ऊंचाई पर होते हैं लेकिन भगवान शंकर हमेशा जमीन पर स्थापित होते हैं सभी देवी देवताओं के मंदिर होते हैं,लेकिन भगवान शंकर का मंदिर शिवालय होता है भगवान शिव का परिवार हम लोगों के आम परिवार जैसा है आगे उन्होंने कहा कि जिसे कोई नहीं पूछता उसे भगवान शंकर पूछते हैं जिसका कोई नहीं होता उसके भगवान शंकर होते हैं भगवान शंकर बड़े ही भोले भlले देवता हैं जो एक बेलपत्र तथा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं जिसके शास्त्रों में अनेक उदाहरण मिलते हैं| भगवान शंकर जितने जल्दी प्रसन्न होते हैं इतनी जल्दी कोई देवी देवता प्रसन्न नहीं होता है भगवान शंकर के मंदिर के दर्शन से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं |आगे उन्होंने कहा की जो लोग मंदिर भी नहीं जा सकते वह भगवान शंकर के मंदिर का शिखर ही देख लेते हैं तो उन्हें पुण्य प्राप्त होता है इस मौके पर डॉ नरेश सिंह चौहान, सुमित कुमार चौहान एडवोकेट, शिव वर्धन सिंह चौहान, सूर्यांश मिश्रा, अभय त्रिपाठी, अवनीश चौहान, श्यामू चौहान, विनोद सिंह चौहान, अनमोल चौहान, देवेंद्र सिंह चौहान, सर्वेश सिंह चौहान, राजीव चौहान, संजीव चौहान,योगेश राठौर आदि लोग मौजूद थे|