मनोरंजन

भाई को क्या करना चाहिए? जाना चाहिए या फिर नहीं जाना चाहिए ?

 नई दिल्ली। भारत और एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की सेरेमनी खत्म हो गई है। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बॉलवुड ही नहीं, बल्कि क्रिकेटर्स को देखा गया। फिल्मी सितारों के साथ क्रिकेटर्स ने भी जमकर महफिल लूटी। एमएस धोनी, सचिन, पोलार्ड समेत कई स्टार्स ने शानदार परफॉर्में भी किया। इस बीच अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के युवा गेंदबाज शाहनबाज दहानी (Shahnawaz Dahani) की एक स्टोरी लगाई, जिसमें इफ्तिखार अहमद , हाथ में एक पर्ची को बहुत ध्यान से पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। शाहनबाज ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा कि क्या इफ्तिखार भाई को भी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग का न्यौता आया?

Iftikhar Ahmed को मिला अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग का न्यौता ?

तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें पाकिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर दहानी ने लिखा कि इफ्तिखार भाई को क्या करना चाहिए? जाना चाहिए या फिर नहीं जाना चाहिए? बता दें कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए कीरोन पोलार्ड पीएसएल को छोड़कर पहुंचे। वहीं, भारतीय क्रिकेटर्स में एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, जहीर खान जैसे दिग्गज इस जश्न का हिस्सा बने, लेकिन पाकिस्तान का कोई भी क्रिकेटर अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में नजर नहीं आया। इस बीच शाहनवाज दहानी की स्टोरी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से कोई भी प्लेयर अनंत की प्री-वेडिंग में नहीं शामिल था। शाहनवाज ने यह पोस्ट 4 मार्च 2024 को किया, बल्कि प्री- वेडिंग कार्यक्रम 1-3 मार्च तक ही था।

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/917948239811873

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button