कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने ‘इंडियन आइडल’ के 14वें सीजन का खिताब जीता

‘इंडियन आइडल सीजन 14’ का तीन महीने का सफर अब खत्म हो चुका है. 90 दिन से चल रहे संगीत के बैटल के बाद सोनी टीवी के इस सिंगिंग रियलिटी शो को अपना विनर मिल गया है. कानपुर के वैभव गुप्ता ने जजों के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीतकर ‘इंडियन आइडल’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
कानपुर के वैभव गुप्ता ने ‘इंडियन आइडल 14’ की ट्रॉफी अपने नाम की है. ‘कानपुर का तराना’ वैभव के साथ, ‘कोलकाता की शान’ अनन्या पाल, ‘फरीदाबाद की धड़कन’ आद्या मिश्रा, ‘जयपुर के सुर सम्राट’ पीयूष पंवार और ‘बेंगलुरु की मुस्कान’ अंजना पद्मनाभन जैसे टैलेंटेड सिंगर भी आइडल के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल हुए थे. 3 मार्च 2024 को हुए ग्रैंड फिनाले के आखिर में जज कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी के पैनल ने वैभव गुप्ता को विनर घोषित किया. शुरुआत से ही अपनी आवाज से वैभव ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया था. ‘इंडियन आइडल’ की ट्रॉफी के साथ वैभव गुप्ता को 25 लाख रुपये का चेक भी दिया किया गया. साथ ही मारुति की चमचमाती ब्रेजा भी उन्हें तोहफे में मिली है. सिर्फ वैभव गुप्ता ही नहीं कंटेस्टेंट शुभदीप दास चौधरी (फर्स्ट रनर अप) और पीयूष पंवार (सेकंड रनर अप) को भी चैनल की तरफ से ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक दिया गया है. तो अनन्या पाल को थर्ड रनर अप घोषित करते हुए 3 लाख के चेक से सम्मानित किया गया है.
वैभव गुप्ता ने क्या कहा ?
एक्सक्लूसिव बातचीत में वैभव गुप्ता ने कहा,”इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी जीतना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. इस विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरा ये सफर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस सफर में इतना आगे पहुंच पाऊंगा. मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, इस सफर में मेरा मार्गदर्शन किया. मुझसे प्यार करने के लिए, मेरे लिए खूब वोट करने के लिए और मेरी हौसला-अफजाई करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.