अपराध
मैनपुरी में रहस्य मय ढंग से ऑटो चालक लापता !गांव से 500 मीटर की दूरी पर लावारिस मिला ऑटो !
मैनपुरी – कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम विपिन ( झिजाई ) निवासी संजू पुत्र उदय प्रताप जो रोजाना अपने गांव से मैनपुरी में ऑटो चलाता था और रोजाना शाम को घर वापस आता था कल देर तक घर वापस नहीं आया संजू आज मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी तो परिजनों को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ चारों तरफ खोजबीन करने के बाद शाम बाद पता लगा की एक ऑटो संख्या UP84AT3436 घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित नगला हरसुख पर अज्ञात अवस्था में खड़ा है प्रार्थी के भाई द्वारा डायल 112 को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची सुबह परिजनों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर प्रार्थी को जांच के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है