main slideउत्तर प्रदेश

कोटेदार के खिलाफ डीएसओ से की शिकायत

आजमगढ़। ठेकमा ब्लाक के अंतरगत ग्राम पंचायत इरनी में ग्रामवासियों ने कोटेदार के खिलाफ जिलापूर्ति अधिकारी को लिखित शिकायत छह दिन पहले दी थी। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई हुई। इसे लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामवासियों ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान पर दो रुपये प्रतिकिलो गेहूं व तीन रुपये देने का आदेश है। सरकार की मंसा के विपरीत कोटेदार राशन देता है। गांव के रामपलट सरोज ने बताया कि कार्डधारकों को मानक से कम खाद्यान्न प्राप्त होता है। विरोध करने पर कोटेदार अभद्र व्यवहार करता है।जब लोगों ने कम राशन देने का कारण पूछा तो कोटेदार ने कहा कि हर जगह इतना ही राशन मिलता है। इस माह सरकार ने अंतोदय कार्डधारकों को तीन किलो चीनी देने का आदेश था, लेकिन कोटेदार ने दो किलो चीनी 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वितरित की। ग्रामवासियों ने डीएसओ से मिलकर लिखित शिकायत पत्र दिया। शिकायतकर्ता रेखा, निशा, राजू, मीना, रूपा, लालचंद आदि रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button