उत्तर प्रदेश

भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स ने पूर्व सैनिकों का किया सम्मान किशनी में सेना पुलिस तथा अन्य बलों में जाने के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण !

किशनी – भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कस्बा से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित जटपुरा चौराहे पर स्थित पच्चीस बीघा क्षेत्रफल में भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा उन युवाओं को जो सेना,पुलिस, एसआरपीएफ,बीएसएफ, सीआईएसएफ,आरटीओ,होमगार्ड आदि की नोकरी पाने के इच्छुक हैं के लिए एक एनजीओ के माध्यम से प्रक्षिक्षण शिविर खोला गया है। शिविर के प्रेसिडेंट अरविंद पाण्डेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रेसिडेंट ने बताया कि अपने शिविर में वह सारी सुविधाएं बहुत कम पैसे में उपलब्ध कराते हैं जो अन्य संस्थानों में लाखों खर्च करने के बाद ही उपलब्ध हो सकती हैं। उनके यहां गर्ल्स तथा युवाओं के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था है। उनकी संस्थाएं देश के कोने कोने में हैं।

उनके यहां युवाओं को हर वह प्रशिक्षण दिया जाता है जो सेना या पुलिस की नोकरी में आवश्यक होता है। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के आधा सैकड़ा से ज्यादा पूर्व सैनिकों को शॉल,माला तथा विशिष्ठ प्रकार की डायरी देकर सम्मानित किया।इस मौके पर उनके स्टाफ में रामपाल यादव,बाबू नारायण,सुमित्रा सेनापति,केरल स्टेट प्रेजिडेंट मो. रफी,तेलंगाना से प्रवीण कुमार के अलावा पूर्व सैनिकों में अनुरुद्ध दुबे,सुखबीर यादव,रामगोपाल यादव,हरिश्चंद्र शाक्य,कुंदन सिंह, वासुदेव चतुर्वेदी,जर्मन सिंह, सोवरन सिंह,राधेश्याम शर्मा,रामोतार यादव सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा पूर्व सैनिक शामिल थे।
फोटो-किशनी में पूर्व सैनिकों का सम्मान करती भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के संस्था

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button