संयुक्ता भाटिया ने दी शराब कारोबारियों को बड़ी राहत
शराब की दुकानों कि नगर निगम लाइसेंस फीस जमा करने में मिली छूट
लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या के नेतृत्व में शराब कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ के मेयर सरिता भाटिया से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र का एक ज्ञापन सौंपा गया, एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया नगर निगम द्वारा शराब की दुकानों का लाइसेंस फीस के नाम पर दुकानों को सील किया जा रहा है और उन्हें बंद करके लाइसेंस फीस की वसूली की जा रही है तथा लाइसेंस फीस अत्याधिक वृद्धि के साथ जमा कराई जा रही है किस बात को लेकर लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया से अभियान को रोकने की मांग की गई मौर्य ने बताया दीपावली को पर्व को देखते हुए इस अभियान को आगामी त्यौहारों तक इसे स्थगित करने की मांग की गई मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने शराब कारोबारियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को पर विचार करते हुए नगर निगम के अभियान को दीपावली पर्व तक स्थगित करने का आश्वासन दिया शराब कारोबारियों ने इस फैसले का स्वागत किया लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया से मिलने वालों के प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या के अलावा नीरज जयसवाल ,शिव कुमार जयसवाल ,मनोज रावत ,शंकर कनौजिया, संजय जयसवाल, रमेश जयसवाल ,जय जयसवाल, वीरेंद्र कुमार, हर सरन लाल गुप्ता, सरवन जैस्वाल तथा मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल इत्यादि प्रमुख शराब कारोबारी उपस्थित थे।