शहर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पर हृदय रोग जांच शिविर में 102 मरीज हुए लाभान्वित
जौनपुर- शहर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पर आज राजकीय मेडिकल कानपुर के ह्रदय रोग( विशेषज /प्रख्यात हार्ट सर्जन एसोसिएट प्रो0 डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा है कि हार्ट की बीमारियों से बचना है तो सवेरे आधे घण्टे तेज गति से टहले, चीनी और नमक का उपयोग कम करें। नियमित दिनचर्या का पालन करते हूए फास्टफूड से बचे। उन्होने आज रविवार को शहर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेक
हार्ट सर्जरी में गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन ने कहा कि तला हुआ भोजन, पैकेज्ड भोजन और प्रसंस्कृत भोजन सहित अस्वास्थ्यकर भोजन से बचें तथा सुखी और सकारात्मक जीवन जिये और स्वस्थ्य रहे। शिविर में डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने 102 मरीजों की जांच कर ई0सी0जी0, खून की जांच तथा निशुल्क दवाये वितरित करायी। बाई पास सर्जरी, वाल्व ट्रान्सप्लाण्ट सहित अन्य जटिल हृदय रोगी कैम्प पर आये। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।