कूड़ा संग्रह की जगह बन रहा रेत का महल , पहाड़पुर में निर्माणाधीन कूड़ा संग्रह केंद्र में धांधली ,मानक विहीन निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश !
एलाऊ – मैनपुरी – : सरकार द्वारा गांवों को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रतिवर्ष करोड़ों खर्च किए जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के कारण ग्राम पंचायत में नियमानुसार विकास कार्य नहीं हो पाते हैं। क्षेत्र के मैनपुरी कुसमरा मार्ग स्थित विकास खंड किशनी के ग्राम पंचायत पहाड़पुर में कूड़ा संग्रह केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है , जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक पीला ईंट कम मात्रा में सीमेंट अधिक से अधिक रेत बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणाधीन कूड़ा संग्रह केंद्र में घटिया किस्म की निर्माण सामग्री के प्रयोग से बना ये रेत का महल कुछ ही दिनों में धराशाई हो सकता है। भ्रष्ट ठेकेदार व पंचायत सचिव की मिलीभगत के चलते सरकारी धन का बंदरबांट कर दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मैनपुरी से मांग की है विभागीय अधिकारियों को आदेशित कर निर्माण कार्य में मानक विहीन निर्माण सामग्री का प्रयोग रुकवा कर गुणवत्तापूर्ण सामग्री से निर्माण कराया जाए। मांग करने वालों में अजीत कुमार राकेश कुमार, सुषवीन कुमार, श्याम सक्सेना, वेदप्रकाश शाक्य, प्रवीन कुमार आमीन अली, अब्दुल समद फरमान खान शोभाराम, राजेश कुमार, श्रीकृष्ण, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
मामले को लेकर एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। कूड़ा संग्रह केंद्र निर्माण में ठेकेदार द्वारा यदि मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है तो जांच कराकर कार्रवाही की जायेगी एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जायेगा।