उत्तर प्रदेश

शिलापट्ट का पर्दा हटाकर मार्गो का लोकार्पण व शिलान्यास करती केंद्रीय राज्यमंत्री : साध्वी

विचार सूचक फतेहपुर – ( राजू गोस्वामी  ) – जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी निधि से मंगलवार को 48 मार्गो का लोकार्पण व शिलान्यास किया l 10 मार्गो का लोकार्पण हो जाने से अब इन स्थानों पर चलने वाले वाहन सवारों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा l कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का जमकर बखान भी किया l शहर के जीटी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में मार्गो का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची l उन्होंने कुल 48 मार्गो का लोकार्पण व शिलान्यास शिलापट्ट से पर्दा खींचकर किया l तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा l केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि 304 करोड़ 56 लाख 17 हजार की लागत से 38 सम्पर्क मार्गो का शिलान्यास किया गया है  |

जिसकी लम्बाई 308.975 किलोमीटर है l इसी तरह 48 करोड़ 23लाख 52 हजार की लागत से 10 सम्पर्क मार्गो का लोकार्पण किया गया है l जिनकी लंबाई 66.784 किलोमीटर है l उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए हैं l जिसमें मेडिकल कॉलेज सबसे बड़ी उपलब्धि है l उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं l जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है l इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, आयाह -साह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बबलू, भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, दिनेश बाजपेई, रामप्रकाश गुप्ता, कुलदीप सिंह भदोरिया, संतोष सिंह राजू, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता,राजू साहू,ज्योति प्रवीण,सुनिधि तिवारी सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button