राज्य
पुलिस ने आरएएफ जवानो के साथ किया फ्लेग मार्च

क़ुरावली। मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरएएफ जवानों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया।मंगलवार को कोतवाली के इंस्पेक्टर मोहर सिंह, उप निरीक्षक सत्यप्रकाश, रईसपाल तेजवीर ने पुलिसकर्मियों तथा आरएएफ की 104 बटालियन के सहायक कमांडेंट रामचरण मीणा इंस्पेक्टर तथा जवानों के साथ नगर के सदर बाजार, गल्ला मंडी देवरई गेट, मोहल्ला पठानान, कौआटोला, सराय, बाईपास मार्ग, जीटी रोड, घिरोर रोड पर फ्लैग मार्च किया। तथा अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।