अपराध

सावधान ! Paytm FASTag होने वाला है बंद !

भारतीय रिवर्ज बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट या फास्टैग में कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे, लेकिन जिन यूजर्स के वॉलेट या फास्टैग में बैलेंस बचा हुआ है वह इसे 29 फरवरी तक यूज कर सकते हैं। दरअसल, आरबीआई ने पेटीमेंट पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये कार्रवाई व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की कम्प्लायंस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के बाद की है।

पहले समझे क्या है फास्टैग ?

दरअसल, सरकार के नियम के मुताबिक, सभी चार पहिया वाहनों की विंडशील्ड पर FASTag होना अनिवार्य है। FASTag भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है, जो NHAI द्वारा संचालित है। यह प्रीपेड वॉलेट का उपयोग करके टोल बूथों पर भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक का उपयोग करता है।

पेटीएम फास्टैग होगा बंद?

पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन खोलें.

अपने FASTag खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने पेटीएम खाते में लॉग इन करें.
पेटीएम होमपेज पर ट्रैवल सर्विसेज सेक्शन के तहत मैनेज फास्टैग आइकन पर क्लिक करें.
इसके बाद, FASTag मैनेज करें सेक्शन के तहत, आप अपने सभी सक्रिय FASTag खातों को को देख पाएंगे जो पेटीएम नंबर से लिंक हैं.
यहां से आपको उस FASTag खाते को चुनना होगा जिसे आप बंद करना चाहते हैं और फिर FASTag बंद करें पर क्लिक करें.
अपने कंफर्मेशन के साथ आगे बढ़ें और आपका FASTag खाता बंद/रद्द/निष्क्रिय हो जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button