अपराध
घर से महिला व युवती हुई गायब,पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
किशनी- थाना क्षेत्र के गांव बसैत निवासी एक पिता ने बताया कि उसकी नातिन प्रतिष्ठा उर्फ़ अंजलि पुत्री सुधीर उम्र 18 वर्ष बुधवार को शाम से घर से गायब हो गई ढूंढने पर उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। किसी ने भी उसको आते जाते नहीं देखा पुलिस ने युवती की तस्वीर लेकर उसकी तलाश प्रारम्भ कर दी है वहीं क्षेत्र के गांव नगला तारा निवासी बृजेश पुत्र सुरेंद्र ने बताया कि उसके पुत्र प्रवेश की पत्नी प्रभा बुधवार शाम को घर से गायब हो गई पुलिस ने दोनों ही मामलों में गुमसुदगी दर्ज कर लिया है।