सूर्यांश प्रकाश सिंह को बनाया गया सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के वाराणसी मंडल का अध्यक्ष !
लखनऊ – प्रदेश में निजी विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन सीबीएसई स्कूल्स मैनेजर्स एसोसिएशन की लखनऊ में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश के सभी अट्ठारह प्रशासनिक मंडलों के संगठन के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई, जिसमें वाराणसी मंडल के अध्यक्ष के रूप में माँ दुर्गा जी विद्यालय जौनपुर के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। वाराणसी मंडल में सनबीम स्कूल वाराणसी के चेयरमैन दीपक मधोक को संरक्षक, संत अतुलानंद स्कूल वाराणसी के सचिव राहुल सिंह को मुख्य सलाहकार, वेद इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर के निदेशक पंकज श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन में आने वाली कठिनाइयां वह स्कूल संचालकों की समस्याओं पर मंथन चिंतन हुआ, सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन, उत्तरप्रदेश, भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम पचौरी की अध्यक्षता में लखनऊ में अपनी कोर कमेटी की बैठक अहुत की गई इसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से अपने-अपने जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।
पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सभी पाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया और कहा की संगठन दुगनी ऊर्जा के साथ बच्चों, अभिभावकों व स्कूल संचालकों के हित में बड़ी ईमानदारी के साथ कार्य करेगी जिससे शिक्षा के स्तर को और भी ऊपर उठाए जा सके। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से लेकर बलिया तक लगभग 45 जिलों से स्कूल संचालकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय मुरलीधर यादव व पुष्प रंजन अग्रवाल सहित तमाम शिक्षाविद उपस्थित रहें।