main slideदिल्लीव्यापार

उद्यम ऑनलाइन प्रणाली पर जुलाई से अब तक 11 लाख से अधिक एमएसएमई का पंजीकरण: सरकार

नयी दिल्ली उद्यम पंजीकरण की नयी ऑनलाइन प्रणाली पर अब तक 11 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) ने अपने को पंजीकृत किया है। इस प्रणाली को जुलाई में पेश किया गया था। सरकार ने शनिवार को जानकारी दी कि कुल पंजीकृत एमएसएमई में से 3.72 लाख विनिर्माण श्रेणी और 6.31 लाख सेवा क्षेत्र के प्रतिष्ठान हैं।

इसमें 93.17 प्रतिशत सूक्ष्म एद्यम , 5.62 प्रतिशत लघु और 1.21 प्रतिशत मध्यम स्तर की इकाइयां हैं। एमएसएमई मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि इसमें 7.98 लाख प्रतिष्ठानों के मालिक पुरुष और 1.73 लाख की मालिक महिलाएं हैं। जबकि 11,188 प्रतिष्ठानों के मालिक दिव्यांगजन हैं। उद्यम पर पंजीकृत एमएसएमई में शीर्ष पांच श्रेणियां खाद्य उत्पाद, कपड़ा, परिधान, धातु उत्पाद और मशीनरी एवं उपकरण हैं। इसमें शीर्ष पांच राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात हैं।
इन पंजीकृत इकाइयों ने 1,01,03,512 लोगों को रोजगार दिया है। उद्यम प्रणाली पर बिना पैन और जीएसटी संख्या के 31 मार्च 2021 तक पंजीकरण कराया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button